डीआईओएस ने पूछा कितने महाद्वीप, छात्र बोले पता नहीं


लखनऊ,। रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के निरीक्षण में शनिवार को डीआईओएस के विश्व में कितने महाद्वीप पूछे जाने पर भूगोल पढ़ रहे कक्षा नौ के बच्चे संख्या नहीं बता पाये ? इस पर डीआईओएस ने प्रधानाचार्य और भूगोल के शिक्षक पर नाराजगी जतायी। विषय वार विषय वार टाइम टेबल न तो बच्चों को पता था और न ही कक्षा में चस्पा था।



 स्कूल में पंजीकृत 980 बच्चों में से 378 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षकों निर्देश दिया कि बच्चों की पूरी उपस्थिति सुनिश्चित करायें और नए बच्चों की संख्या बढ़ाएं। गिरधारी सिंह इंदर कुंवर इंटर कॉलेज के निरीक्षण में डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय को 153 बच्चों में से सिर्फ 92 बच्चे उपस्थित मिले। डीआईओएस ने सख्ती बरतने के लिए कहा।