शिक्षिका ने स्थानान्तरण के लाभ के लिए अपनाए हथकंडे


शिक्षिका ने स्थानान्तरण के लाभ के लिए अपनाए हथकंडे


शिक्षा विभाग में लम्बे इंतजार के बाद अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण नीति को हरी झण्डी मिलने के बाद गैर जनपद के शिक्षक व शिक्षिकाओं के बम्पर तबादले हुए। हालांकि स्थानान्तरण का लाभ लेने के लिए शिक्षकों ने अपने-अपने ढंग से हथकड़े भी अपनाये। विकासखण्ड बलता में एक शिक्षिका ने तबादले को लेकर गृह जनपद कानपुर दशार्या है, जबकि इसी शिक्षिका ने एक शिक्षक पर नानपारा में जब केस दर्ज कराया तो अपना गृह जनपद महाराजगंज जिले का चासिदा होना दशायां, जिसके बाद शिक्षिका की भूमिका कहीं न कहीं संदिग्ध लगने लगी। प्राप्त सूचना के अनुसार नानपारा कोतवाली के विकासखण्ड बलहा के प्राथमिक विद्यालय भज्जापुरवा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सना गौहर ने अपने विभाग के एआरपी असलम बरसी पर मामूली कहा-सुनी होने के बाद 22 मार्च 2023 को आपराधिक केस दर्ज कराया था, जिसमें अपना गृह जनपद महाराजगंज जिला दशाव था। इसी दौरान गैर जनपद से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं के तबादले के लिए आवेदन में सना गौहर ने अपना पत्ता जाजमऊ कानपुर दिखाया है।


 यही नहीं शिक्षिका सना गौहर ने चोरी-छिपे एक युवक के साथ गाजियाबाद जनपद में जाकर 22 जून 2023 को कोर्ट मैरिज में भी अपना जिला कानपुर दशार्या है और स्थानान्तरण का लाभ उठाने के लिए 23 जून को फाइल भी विभाग में जमा की। शिक्षक वर्ग में ही विभिन्न जगहों पर अलग- अलग पता दशाने पर जांच की मांग उठ रही है। शिक्षक पर केस के दौरान भी शिक्षकों ने भारी नाराजगी जाहिर की थी। कुल मिलाकर फर्जी पते की जांच अगर को जाय तो शिक्षिका की हकीकत जाहिर हो सकती है.