पुरानी पेंशन बहाली के लिए बैठक कर बनाएंगे रणनीति



लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली व आउटसोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त करने जैसी कई मांगों को लेकर छह व सात जुलाई को होने वाली नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे ( एनएफआईआर) की कार्यसमिति बैठक में चर्चा होगी। यह जानकारी मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों के पत्रकारों को दी। यह बैठक आरडीएसओ परिसर में होगी।



 यूनियन के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने बताया कि जिन और मांगों पर बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा उनमें रेलकर्मियों की ड्यूटी का समय आठ घंटे तय करना, फ्रीज किये गए महंगाई भत्तों को देने की मांग की जाएगी। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।