बेसिक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हालत खराब, एक छात्र हुआ बेहोश


बरेली। भीषण गर्मी में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हालत खराब है। दिन में अत्यधिक बिजली कटौती होने के कारण पंखे भी नहीं चल पाते हैं।


उमस के चलते छात्रों की तबियत खराब होती जा रही है। गुरुवार को खजुरिया स्कूल में बच्चा गर्मी से बेहोश हो गया। उसे तत्काल प्राथमिकता दी गई।


शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा, नरेश गंगवार आदि ने स्कूलों का समय बदलने की मांग की है।