हिंदी पुस्तक रिमझिम में बदलाव की तैयारी




प्रयागराज । प्रदेश के स्थानीय जानकारी बच्चों को कक्षा एक से ही हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा संस्थान कक्षा एक की एनसीईआरटी की हिंदी की पुस्तक रिमझिम में बदलाव की तैयारी में है। S एनसीईआरटी की कक्षा एक की हिंदी की पुस्तक में देश के अलग- अलग प्रदेशों की संस्कृति को शामिल किया गया है।


ऐसे में राज्य शिक्षा संस्थान प्रदेश के स्थानीय परिवेश की विशेषताओं, क्षेत्रीय हस्तशिल्प, परंपराओं, बोलियों, रीति रिवाजों का समावेशन रिमझिम में करने की तैयारी कर रहा है। जिससे बच्चों को देश के साथ ही प्रदेश की विशेषताओं की भी जानकारी हो सके।




इसके लिए संस्थान की तरफ से विषय विशेषज्ञों का चयन कर एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेषज्ञ एनसीईआरटी की हिंदी की पुस्तक को उत्तर प्रदेश तथा उसके क्षेत्रीय परिवेश के अनुकूल बनाएंगे