प्रयागराज। राजकीय शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। शिक्षकों ने राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ के उप प्रधानाचार्य विभूति नारायण बाजपेई को हटाकर आशा पांडेय को उप प्रधानाचार्य बनाने पर नाराजगी जताई।
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ के उप प्रधानाचार्य पद पर ज्योति पुष्प को तैनात करने का भी विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि इनको नहीं हटाने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया।