इटावा। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीआईओएस से मिलकर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। डीआईओएस ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह यादव के नेतृत्व में मिले संगठन ने भरोसा दिलाया कि कार्यालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन सभी करेंगे, लेकिन शिक्षक, शिक्षिकाओं को अनावश्यक प्रताड़ित न किया दिया इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।
डीआईओएस ने आश्वासन दिया कि वह ऐसा कोई कार्य न करेंगे और न किसी के को करने देंगे। इससे शिक्षकों को परेशानी होगी।
सभी ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। शिष्टमंडल में एडीआईओएस मुकेश यादव, प्रदेश मंत्री उदय वीर सिंह, राजेश यादव, विकास यादव, जिला मंत्री सुखराम आदिवंशी, आय व्यय निरीक्षक गौरव शाक्य, उपाध्यक्ष डॉ. खेमकरण सिंह, चेतन जैन, यतींद्र यादव, जिला प्रवक्ता शिवशंकर यादव, संयुक्त मंत्री ओम कुमार,प्रधानाचार्य नेम सिंह आदि मौजूद रहे।
माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ) का प्रतिनिधि मंडल डीआईओएस से मिला