चूक न हुई होती तो हाईस्कूल के टॉपटेन में होता अमेठी का उवैश


अमेठी। शहर के शिव प्रताप इंटर कॉलेज के सात छात्रों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा, जो सिस्टम की चूक के शिकार हो गए थे। दरअसल, 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के 30 अंकों के स्थान पर महज तीन अंक मिले। वह फेल हो गए थे। बोर्ड ने नए सिरे से अंकपत्र जारी किया तो सातों छात्र पास हो गए। इनमें से उवैश रजा को 568 अंक मिला है।



उवैश रजा को लिखित में 388, भावना वर्मा को 384, श्रेया सिंह को 382, अनंतदीप को 368, हर्ष कुमार को 282, अर्चिता शुक्ला को 295, सर्वेश कुमार शुक्ल को 245 अंक मिले थे। प्रायोगिक परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन में इन परीक्षार्थियों को सभी विषयों में अलग-अलग 30 अंक के बजाय मात्र तीन-तीन अंक ही मिले थे । शुक्रवार को इनका नया अंक पत्र जारी किया गया है। इसमें सभी पास हो गए हैं। इसके बाद उवैश रजा का कुल नंबर 568 हो गया। इस हिसाब से उन्हें 94.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। ऐसे में अगर चूक न हुई होती तो वह जिले की टॉपटेन की सूची में शामिल होते ।




उवैश रजा के पिता गुलाम मोहम्मद का कहना है कि इन 80 दिनों में बहुत दौड़ना पड़ा। संवाद