युवा साथी पोर्टल से शिक्षा व जॉब की मिलेगी जानकारी


उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब एक क्लिक में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी और आवेदन करने का अवसर मिलेगा। प्रदेश सरकार के युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड पोर्टल 'युवा साथी' शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को सभी सरकारी योजनाएं एवं सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्हें रोजगार, शिक्षा, व कौशल विकास आदि की जानकारी मिल सकेगी।



उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने युवा कल्याण निदेशालय में 'युवा साथी पोर्टल' का शुभारंभ किया। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने कहा किपोर्टल पर युवाओं के लिए प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लिंक दिया गया है। इस पर रोजगार एवं प्रशिक्षण से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।