भीषण गर्मी से विद्यालयों में छात्र हो रहे बेहोश


अमेठी, गर्मी से जनजीवन प्रभावित है। सबसे ज्यादा परेशानी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हो रही है। कई छात्र गर्मी से अचेत हो जा रहे हैं।


शुक्रवार को कंपोजिटव विद्यालय चंडेरिया में कक्षा छह की छात्रा निशा गर्मी के चलते वह अचेत हो गई। शिक्षक उसे पास में स्थित एक क्लिनिक में उसका इलाज कराया। इसी तरह संग्रामपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौदी धोएं विकासखंड भेंटुआ के बारीपुर में भी छात्र गर्मी से बेहोश हो चुके हैं।



 परिषदीय विद्यालयों में कहने को तो बिजली है लेकिन पंखा बहुत मन्द गति से चलता है। जिसके चलते छात्रों के कमरों में हवा नहीं लगती। 10 बजे बिजली जब चली जाती है तब शिक्षक छात्रों को कमरे से बाहर निकाल देते हैं। लेकिन स्थित वहां ज्यादा खराब है जहां विद्यालय के परिसर में पेड़ नहीं है।