शिक्षकों को नहीं मिल रहा मानदेय


लखनऊ। प्रदेश में चल रही मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों को छह साल से मानदेय नहीं मिल पा रहा है। राज्य में इस योजना के तहत कुल 7 हजार 442 मदरसे संचालित हैं जो कि उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हैं।


आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया के राष्ट्रीय महामंत्री वहीदुल्लाह खान के अनुसार पिछले छह साल से इन शिक्षकों को केन्द्र सरकार से 60 प्रतिशत केन्द्रांश नहीं दिया जा रहा है। इस कारण 40 फीसदी राज्यांश भी नहीं मिल पा रहा है। इससे मानदेय नहीं मिल पा रहा है।