शिक्षा, स्वास्थ्य जरूरी:- भागवत



ठाणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि रोटी व कपड़े की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य भी बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है। ये मूलभूत सुविधाएं सस्ती और सुलभ होनी चाहिए।


भागवत ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे में धर्मवीर आनंद दिघे कैंसर अस्पताल और एक मंदिर परिसर की आधारशिला रखी। इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव जीवन को बचाना समाज की सर्वोच्च सेवा है। डॉक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।