अमेठी। तिलोई क्षेत्र के अलाईपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर आला अधिकारी बेहद सख्त हैं। निलंबित आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेजा जा चुका है। दूसरी ओर दो खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रधानाध्यापक की बर्खास्तगी हो सकती है।
छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले को बीएसए संजय तिवारी के साथ ही डीएम व सीडीओ ने भी गंभीरता से लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बीएसए ने उसी दिन शिक्षक किया गया था। को निलंबित कर दिया था। मामले की विस्तृत जांच गौरीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह और शाहगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा द्वारा की जा रही है। बीएसए ने दोनों अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा हैं। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा.