स्कूलों का निरीक्षण मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं


प्रा. विद्यालय अजईमऊ में एक्सपायरी डेट की दवाएं


बाराबंकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खंड पूरे डलई के प्राथमिक विद्यालय अजईमऊ में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली। इसके साथ ही बनीकोडर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय असेना में अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन रोका है। लापरवाह कई शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने शुक्रवार को दो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहित छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए श्री पाण्डेय सुबह11.50 बजे बनीकोडर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय असेना पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार वर्मा बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन रोका गया है। श्री पाण्डेय ने दरियाबाद विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय दरियाबाद प्रथम का निरीक्षण किया। पंजीकृत 54 बच्चों के सापेक्ष मात्र 28 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ विद्यालय के स्टाफरूम में मौजूद था। छात्र-छात्राएं परिसर में टहल रहे थे। समय-सारिणी प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं दिखा पाए। इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दरियाबाद पहुंचे। यहां 100 छात्राओं के सापेक्ष 35 छात्राएं उपस्थित मिलीं।

विद्यालय में लेखाकार अनुपस्थित मिली। बीएसए ने पूरेडलई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय टिकैतनगर प्रथम का निरीक्षण किया। यहां पंजीकृत 106 छात्रों में 48 बच्चे ही उपस्थित थे। यहां पठन-पाठन में सुधार करने निर्देश दिये गए हैं।

पूरेडलई विकास खण्ड के ही प्राथमिक विद्यालय अजईमऊ के निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश गौतम विद्यालय में अनुपस्थित थे। 110 बच्चों के सापेक्ष 49 बच्चे विद्यालय में थे। निरीक्षण के समय कक्षा-कक्ष खाली थे, समस्त स्टाफ कक्षाओं के स्थान पर स्टाफरूम में मौजूद था। रसोईंघर में चूल्हा पर एमडीएम बनाए जाने की जानकारी हुई। कार्यालय में एक्सपायरी डेट की आयरन की टेबलेट का भण्डारण मिला। प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवल में 254 बच्चों का था, जबकि निरीक्षण के समय 95 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पूरेडलई में वार्डेन वीना सिंह, पूर्ण कालिक शिक्षिका शोभा पाण्डेय, विजय लक्ष्मी तथा अंशकालिक शिक्षिका सुमन पाल गायब मिले। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।