लखनऊ में कल आयोजित होगा नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन : चंद्रहास सिंह


बिजनौर (ब्यूरो)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर जनपद शाखा बिजनौर के ब्लॉक जलीलपुर की हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला अध्यक्ष


रविंद्र कुमार शर्मा अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के संचालन में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए अटेवा निरंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में संघर्षरत है जो पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा। संघर्ष के क्रम में 30 जुलाई को लखनऊ में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन आयोजित होगा, 1 अगस्त से 9 अगस्त तक देश के सांसदों के आवास पर घंटी बजाओं कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं 1 अक्टूबर दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन शंखनाद महारैली आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष को शून्य से शिखर पर ले जाने का कार्य किया जिसे संगठित होकर ही हासिल किया जाएगा। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के

संघर्ष सभी संगठनों के सहयोग एवं समर्थन से ईमानदारी से कर रहा है जो अत्यंत सराहनीय है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा पुरानी पेंशन हमारे



भविष्य की सुरक्षा कवच है जिसे संगठित होकर ही हासिल किया जा सकता है। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष बेसिक से सचिन अग्रवाल ब्लॉक मंत्री माध्यमिक से नरपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव महेश्वरी ब्लॉक कोषाध्यक्ष स्वस्थ विभाग से दीपक राजपूत एवं ब्लॉक संगठन मंत्री नीरज कुमार निर्वाचित हुए। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार गहलोत जिला सहसंयोजक गौरव गौड जिला संगठन मंत्री पुनित कुमार वन्दना कन्नौजिया स्वाति मिश्रा रत्न प्रभा सोनिया अग्रवाल गीता रानी सुधा रानी अहमद हसन भारत भूषण मलखान हर्षित कुमार विकास कुमार मधुलिका शिवकुमार पांडे मोहित कुमार चौधरी कुमार राकेश कुमार हिमांशु कुमार भारती रजनीश कुमार धर्म प्रकाश गंगवार आफताब आलम साजिद इकबाल सुभाष आदि ने संबोधित किया।