छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला

 

जसवंतनगर । कस्बे के मोहल्ला नदी पुल में एक बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने घर के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।




डौली यादव (फाइल फोटो) जांच पड़ताल में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कस्बे के नदी पुल मोहल्ला निवासी त्रिपुरारी यादव मूल निवासी तमैरा की मड़ैया की पौत्री डौली यादव (22) गुरुवार सुबह घर के ऊपरी मंजिल पर बने नहीं खुला। कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से जंगले से लटकी मिली। रात में वह घर में अकेली थी। पिछले दो वर्षों से वह अपने बाबा के साथ रह रही थी। उसके पिता शैलेंद्र यादव गाजियाबाद में नौकरी करने के कारण अपने बेटे मोहित और पत्नी के साथ रहते हैं। बाबा त्रिपुरारी ने छत पर चढ़े। बताया कि बुधवार रात नौ बजे वह बाजार से घर पर आए थे। वह दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन






तब उन्हें लगा कि उनकी पौत्री सो गई है और कूलर चलने के कारण उसकी आवाज नहीं सुन पा रही इसलिए दरवाजा नहीं खोल रही है। यह समझकर वह अहीर टोला मोहल्ले में एक रिश्तेदार के घर सोने चले गए थे। गुरुवार सुबह छह बजे वह आए और फिर दरवाजा खटखटाया। फिर भी दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने लोगों को बताया और सीढ़ी लगाकर घर की




कमरे में झांककर देखा तो डौली फंदे पर झूल रही थी। मृतका डौली रेल मंडी इलाके में स्थित एक डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। वह फंदे पर क्यों लटकी इसके बारे में वह कुछ भी नहीं बता सके। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी घटनास्थल पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।





किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या


■ उदी। प्यारमपुरा में किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के प्यारमपुरा गांव निवासी रघुवीर ने बताया कि उसकी पौत्री उमा (17) पुत्री सुनील यादव ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर के अंदर दुपट्टे से पंखे के कुंडे पर फंद लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान मां राजनश्री व घर के अन्य लोग खेत पर थे। परिजन जब खेत से लौटे तो उसे फंदे पर लटका देखा