इंचार्ज का ट्रांसफ़र होने पर ,सहायक अध्यापापिका ने स्कूल का चार्ज लेने से किया इंकार, निलंबन की हुई संस्तुति,स्पष्टीकरण का मिला समय


इंचार्ज का ट्रांसफ़र होने पर ,सहायक अध्यापापिका ने स्कूल का चार्ज लेने से किया इंकार, निलंबन की हुई संस्तुति,स्पष्टीकरण का मिला समय।


खण्ड शिक्षा अधिकारी, वि०ख० अमपुर के पत्रांक 203 / 2023-24 दिनांक 01.07.2023 के द्वारा आख्या प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया है कि- "श्रीमती भानुप्रिया सिसौदिया, स०अ०, प्रा०वि० नीमरी, वि०ख० - अमपुर में कार्यरत है। इनके विद्यालय में कार्यरत स०अ० श्रीमती डिसलेश का दूसरे जनपद में स्थानान्तरण हो गया है। उक्त शिक्षिका को विभागीय / शासन के आदेशानुसार निर्धारित समय में कार्यमुक्त किया जाना है। श्रीमती डिसलेश द्वारा अवगत कराया गया कि भानुप्रिया द्वारा कार्यमुक्त करने से इन्कार करते हुए विद्यालय का प्रभार लेने से स्पष्ट मना कर दिया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा श्री नरेश कुमार, लिपिक के मोबाइल से भानुप्रिया से वार्ता की गई तथा सम्बन्धित शिक्षिका को कार्यमुक्त करने हेतु निर्देश दिया गया, परन्तु भानुप्रिया द्वारा आदेश मानने से स्पष्ट इंकार कर दिया गया। इनका इस प्रकार आदेश की अवहेलना किया जाना पूर्णतया कर्मचारी आचरण नियावली के विपरीत है। खण्ड शिक्षा अधिकारी, वि०ख० अमांपुर द्वारा आपके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए निलम्बन की संस्तुति की गयी है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है उपरोक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण दिनांक 01.07.2023. समय 03:00 बजे अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि स्थिति में आपके निलम्बन की कार्यवाही कर दी जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगी।