69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने की बैठक



लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में सोमवार को बैठक की। इसमें 17 जुलाई को लखनऊ कोर्ट की डबल बेंच में होने वाली सुनवाई को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कि सरकार ने न्यायालय के आदेश के तीन माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है।



उन्होंने नियमानुसार मूल चयन सूची जारी करने की मांग की। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह जेलर, राजेश चौधरी, रवि निषाद, नितिन पाल, यदुवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। ब्यूरो