69,000 भर्ती में बीएड वालों का बिना विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग दिए हो गया ट्रांसफर, उठने लगे यह सवाल


बेसिक में ऐसे भी कुछ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है, जिनकी अभी विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग ही नहीं हुई है। दरअसल, 2020 में हुई 69,000 बेसिक शिक्षक भर्ती में बीएड वाले अभ्यर्थी भी चयनित हुए थे। बेसिक शिक्षक बनने की शैक्षिक योग्यता बीटीसी है।



ऐसे में बीएड करके बेसिक शिक्षक बनने वालों के लिए छह महीने की विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग अनिवार्य है, जबकि तीन साल पहले भर्ती हुए बीएड वाले शिक्षकों की अभी ट्रेनिंग ही नहीं हुई है। दो साल के भीतर इनको ट्रेनिंग करवाने की बात कहकर जॉइनिंग दे दी गई थी। अब उनकी नौकरी को तीन साल हो गए।



ऐसे में कुछ महिला शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन कर दिया है। कई महिलाओं का तबादला भी हो गया है। इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। कई शिक्षकों ने इस बाबत शिकायत भी की है।