यूपी के 31 जिलों में कम बारिश से सूखे के आसार,झमाझम बारिश के लिए तरस रहे


राज्य के 31 जिले झमाझम बारिश के लिए तरस रहे हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं जहां जून से अब तक महज 40 से 60 प्रतिशत ही बारिश हुई है जबकि सात जिलों में 40 से भी कम हुई है।


आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी यूपी में तो अच्छी बारिश हुई है मगर पूर्वांचल, मध्य यूपी में अपेक्षाकृत अब तक कम बारिश हुई है। चंदौली में 305.7 मि.मी. के सापेक्ष सबसे कम 84.2 मि.मी.बारिश हुई है।



40 प्रतिशत से भी कम बारिश वाले जिले
बस्ती, मऊ, मीरजापुर, देवरिया, पीलीभीत, कुशीनगर, चंदौली जिले में 40 प्रतिशत से भी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज, सीतापुर, महाराजगंज, गाजियाबाद, संत कबीर नगर, रायबरेली, गौतमबुद्ध नगर और कौशाम्बी में 40 से 60 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है जून से अब तक।