प्रतापगढ़। जिले में कोरोना काल के बाद 317 स्कूल और 17 मदरसों में ताला लग गया। कोरोना काल के बाद स्थितियां सामान्य होने के बाद भी इन स्कूलों में बच्चे पढ़ने नहीं आए। जिले भर में हुई जांच में खुलासा होने पर इन स्कूलों का यू डायस नंबर निरस्त कर दिया गया है।
जिले में मान्यता प्राप्त कुल 4594 विद्यालय हैं। इसमें कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की संख्या 3,869 और कक्षा नौ से 12 तक स्कूलों की संख्या 725 हैं। कोरोना काल में 317 स्कूल और 17 मदरसों में ताला लग गया। वर्तमान में स्थितियां सामान्य होने के बाद भी इन स्कूलों में पठन-पाठन प्रारंभ नहीं हो पाया।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को तीन बार नोटिस जारी करके कहा कि अगर आपके स्कूल में बच्चे नामांकित हैं, तो उनका डाटा पोर्टल पर अविलंब अपलोड करा दिया जाय। इन स्कूलों में बच्चे नहीं होने से एक भी बच्चे का डाटा फीड नहीं कराया गया। जिससे मान्यता के बाद इन स्कूलों को मिले यू डायस को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि विभाग का मानना है कि जिन विद्यालयों ने पोर्टल पर बच्चों का डाटा फीड कराया है, उनका भी सत्यापन कराया जा रहा है।