पदोन्नति कोटे के खाली पद 30 सितंबर तक भरेंगे



लखनऊ,  सरकारी विभागों में पदोन्नति कोटे के खाली पदों को 30 सितंबर तक अभियान चलाकर भरा जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बुधवार को विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया है।


शासनादेश के मुताबिक चयन वर्ष 2023-24 निदेशक एक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक की रिक्तियों को भरा जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी विभागीय पदोन्नति कमेटी से जिन पदों को भरा जाना है, उसके लिए कार्मिक विभाग को 31 जुलाई तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया जाएगा।