लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता विभाग 25 हजार बहुउ्द्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) खोलेगा। इन बी-पैक्स के माध्यम से एक लाख लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 10 हजार बी-पैक्स खोलने की तैयारी की गई है।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने देश में दो लाख बी-पैक्स खोलने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें से 25 हजार बी-पैक्स यूपी में खोले जाएंगे। बी-पैक्स ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही ग्रामीणों को घर के पास ही 32 तरह की सेवाएं देने का काम करेंगे।
ये पैक्स अस्पताल, शैक्षिक संस्थान के साथ ही व्यवसायिक कार्य कर सकेंगे। उर्वरकों के थोक व खुदरा विक्रेता के रूप में पैक्स, ड्रोन आपरेटर, पीएम किसान संपदा योजना, आपरेशन ग्रीन, एफपीओ के रूप में पैक्स, गंगा सहकार ग्रामों को विकसित कर सकेंगे।
ये पैक्स अस्पताल, शैक्षिक संस्थान के साथ ही व्यवसायिक कार्य कर सकेंगे। उर्वरकों के थोक व खुदरा विक्रेता के रूप में पैक्स, ड्रोन आपरेटर, पीएम किसान संपदा योजना, आपरेशन ग्रीन, एफपीओ के रूप में पैक्स, गंगा सहकार ग्रामों को विकसित कर सकेंगे।