20 तारीख को महनिदेशक करेंगे अतिमहत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन, सभी का प्रतिभाग करना अनिवार्य



कार्यालय ज्ञाप

शैक्षिक सत्र 2023-24 प्रारम्भ होने पर मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा "स्कूल चलो अभियान" का शुभारम्भ हुआ है। इस शैक्षिक सत्र को एक आदर्श सत्र के रूप में विकसित करने के लिए, शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा उनके मनोबल में वृद्धि लाने के उद्देश्य से अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अति आवश्यक ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑनलाइन गोष्ठी में सभी प्रधानाध्यापकगण, एस०आर०जी० ए०आर०पी०, शिक्षक संकुल, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं शिक्षकों की समय से प्रतिभागिता अनिवार्य है। उक्त ऑनलाइन गोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी :-