शिक्षकों के 200 मामले 15 दिन में निपटाए जाएंगे
शिक्षा भवन पर शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।
लखनऊ, माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमतिकरण समेत 16 मांगों को लेकर शिक्षा भवन पर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य, समान वेतन और सेवा शर्ते, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षको का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान आदि 16 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को दिया।
प्रदेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि ज्ञापन के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि कार्यालय में लम्बित 200 से अधिक अवशेष प्रकरणों का निस्तारण आगामी 15 दिनों में कर दिया जाएगा।
आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लम्बित अन्य प्रकरणों का निस्तारण भी करा दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एनपीएस शिक्षकों के लेजर अपडेट कराकर उसमें बकाया अवशेष धनराशि जमा कराई जाए। उन्होने कहा अवशेष प्रकरण न भेजने वाले 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यां एवं सम्बन्धित लिपिक का वेतन रोका गया है। अवशेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा।
आश्वस्त किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर लम्बित अन्य प्रकरणों का निस्तारण भी करा दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि एनपीएस शिक्षकों के लेजर अपडेट कराकर उसमें बकाया अवशेष धनराशि जमा कराई जाए। उन्होने कहा अवशेष प्रकरण न भेजने वाले 11 विद्यालयों के प्रधानाचार्यां एवं सम्बन्धित लिपिक का वेतन रोका गया है। अवशेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा।