लखनऊ। प्रदेश में सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को इस साल सत्र की शुरुआत में ही 20-20 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया है। इसके तहत शिक्षक-शिक्षा के अन्तर्गत प्रोग्राम एंड एक्टिविटी के लिए प्रति डायट 15 लाख और आकस्मिक व्यय के लिए 5 लाख रुपये राशि प्राचार्य डायट को आवंटित कर दी गई है। इससे वे शिक्षक-शिक्षा योजनान्तर्गत शिक्षक- प्रशिक्षण व शैक्षिक गतिविधियां कर सकेंगे ।
एससीईआरटी निदेशक डॉ. पवन सचान ने कहा है कि आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र 31 अगस्त तक उपलब्ध कराना होगा, तभी दूसरी किस्त जारी की जाएगी। सभी डायट में आईसीटी लैब की स्थापना में भी तेजी लाएं।
एससीईआरटी निदेशक डॉ. पवन सचान ने कहा है कि आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र 31 अगस्त तक उपलब्ध कराना होगा, तभी दूसरी किस्त जारी की जाएगी। सभी डायट में आईसीटी लैब की स्थापना में भी तेजी लाएं।