17.50 लाख रुपये से 350 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे किचन गार्डेन


प्रतापगढ़। जिले के 350 परिषदीय विद्यालयों में 17.50 लाख रुपये से किचन गार्डन विकसित किए जाएंगे। इसमें पैदा होने वाली हरी सब्जियां मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाएंगी। चयनित विद्यालयों में पांच हजार रुपये की दर से रकम भेजने की तैयारी है।



किचन गार्डन विकसित होने से दो फायदे होंगे। पहला विद्यार्थी आसानी से खेती व बागवानी करना सीख जाएंगे और दूसरा विद्यालय के किचन गार्डन में हुई हरी सब्जियां मिड डे मील में प्रयोग की जा सकेंगी।

हरी सब्जियां बढ़ाएंगी एमडीएम की पौष्टिकता

तैयार हुई सब्जी का स्वाद चखने को मिलेगा। जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या 80 से अधिक हैं, उन्हीं स्कूलों का चयन किया गया है ।

मिड डे मील जिला समन्वयक मो. इजहार ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के उन विद्यालयों को चुना गया है, जहां चहारदीवारी और सबमर्सिबल पंप की व्यवस्था है। जिससे आवारा पशुओं से बागवानी को नुकसान इससे बच्चों को उन्हीं के हाथों न पहुंचे।