03 July 2023

1471 तदर्थ शिक्षकों ने मांगा एक साल का बकाया वेतन


लखनऊ। प्रदेश के दो दर्जन जिलों में 1471 तदर्थ शिक्षकों का छह माह से एक साल का बकाये वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। तदर्थ शिक्षक 13 दिन से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय पर धरने दे रहे हैं। रविवार को याचना कार्यक्रम के जरिये बकाये भुगतान मांगा। शिक्षकों ने हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम जाप किया।