प्रधानमंत्री की ओर से सहसवान के 12वीं के छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानितः "परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में लिया था भाग


प्रधानमंत्री की ओर से सहसवान के 12वीं के छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानितः "परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में लिया था भाग


बदायूँ। सहसवान नगर निवासी एक पत्रकार के बेटे को "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार साझा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। प्रधानमंत्री से प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र और उसके परिजनों में खुशी की लहर हैबदायूँ सहसवान बताते चलें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र से उत्साह बढ़ा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री का हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र मिला। विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भी खुशी जताई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा के तनाव को कम करने व सफल परीक्षा व उत्साहवर्धन करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्र म का आयोजन किया था। जिसमें देश भर से लगभग 39 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इसके साथ ही शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किये थे। पीएम की ओर से मिला है प्रशस्ति पत्र








इसी क्रम में सहसवान नगर के मोहल्ला नयागंज निवासी देव किशोर मिश्र जोकि बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी में इंटरमीडिएट के छात्र हैं ने भी श्पर-दीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेकर अपने विचार साझा किए थे। देव किशोर मिश्र के पिता मुकेश मिश्र एक पत्रकार हैं। उनकी माता मीनू मिश्रा एक साधारण गृहिणी हैं। प्रधानमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद विद्यालय की प्रबंधन समिति ने भी देव किशोर मिश्र को बधाई दी है