प्रयागराज। अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी में चयन के बाद भी पदभार ग्रहण नहीं करने से रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसलिग शिक्षा निदेशालय में चल रही है। गुरुवार को गणित विषय के लिए प्रतीक्षा सूची से काउंसिलिंग के लिए 147 पदों के सापेक्ष 516 को बुलाया गया। काउंसलिंग के बाद 122 अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया गया।