एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता के 10 हजार से अधिक पद खाली


प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता के 10 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका है, लेकिन शासन से हरी झंडी न मिलने के कारण भर्ती शुरू नहीं हो पा रही है।


प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक एवं प्रवक्ता के 28763 पद स्वीकृत हैं। इनमें से एलटी ग्रेड शिक्षक के 19300 और प्रवक्ता के 9463 पद शामिल हैं। कुल स्वीकृत पदों में से 10322 पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिनमें 6365 पद एलटी ग्रेड शिक्षक और 3957 पद प्रवक्ता के हैं। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता के रिक्त पदों का अधियाचन काफी पहले मिल चुका है।


रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने कई बार आयोग में धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा। हर बार अभ्यर्थियों को बताया गया कि समकक्ष अर्हता स्पष्ट किए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।