आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 05 से निरीक्षण


लखनऊ, । करीब डेढ़ माह की छु्िट्टयों के बाद सोमवार को 1618 प्राइमरी व जूनियर स्कूल खुलेंगे। स्कूलों में बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत होगा। रविवार को सभी स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चला। शिक्षकों ने परिसर व कमरों की सफाई से लेकर पेयजल आदि की व्यवस्थायें दुरुस्त कराई गईं।


बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूल खुलेंगे। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह सोमवार को तय समय पर पहुंचकर स्कूल खोलें। बच्चों का स्वागत करें।




बच्चों की पढ़ाई के साथ ही नए बच्चों के दाखिले के निर्देश दिये हैं। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक विशेष अभियान के तहत गांव व मोहल्लों में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर कक्षा एवं नए बच्चों के दाखिला करेंगे। पांच जुलाई से स्कूलों का निरीक्षण अभियान शुरू होगा। अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे।