उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार 30 जून को नतीजे घोषित कर दिए हैं। https://www.bujhansi.ac.in पर जाकर नतीजे चेक किए जा सकते है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक कर सकते है।आपको बता दें कि 15 जून को यूपी बीएड परीक्षा आयोजित की गई थी। सुबह नौ से 12 बजे की पहली पाली में सामान्य अध्ययन के 50 और भाषा (हिन्दी या अंग्रेजी) के 50 कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। दो से पांच बजे की दूसरी पाली में तर्कशक्ति या रीजनिंग से 50 और विषय से 50 कुल, 100 प्रश्न पूछे गए थे।
नतीजों के बाद अब यूपी के कॉलेजों में बीएड के लिए एडमिशन शुरू होंगे, इसके के काउंसलिंग शुरू होगी। आपको बता दें कि 10 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की उम्मीद है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2023 जारी समय सारणी के अनुसार बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 15 मई निर्धारित की गई थी,जबकि विलंब शुल्क के साथ 20 मई को आवेदन किए गए थे। आवेदकों की आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 मई तय थी और 15 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। तय शेड्यूल के अनुसार 30 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किए किए गए। काउंसलिंग ऑनलाइन की