*मौसम विभाग*
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में 20 जून को मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
*शहरों में जारी हुआ हीटवेव का अलर्ट*
मौसम विभाग ने कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, ललितपुर, झांसी, जालौन, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में हीटवेव का अलर्ट जारी है। लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा समेत कई इलाकों में अभी गर्मी सतायेगी।अयोध्या में 12 जून से मौसम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 को बादल छाएंगे। ये सिलसिला 19 जून तक बना रहेगा। 20 जून से झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।