बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्रों में प्रतिबंधित होगा मोबाइल


प्रतापगढ़। एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023-24 के दौरान परीक्षा केंद्र पर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मंगलवार को हुई बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र व्यवस्थापक, सहकेंद्र व्यवस्थापक और अफसरों के अलावा किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा। अफीम कोठी में केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ हुई बैठक में डीआईओएस डॉ. ओपी राय ने कहा, प्रवेश परीक्षा सकुशल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से करानी है। छात्र-छात्राओं से मानवतापूर्ण रवैया अपनाएं।





बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी सत्य प्रकाश, डॉ. संतोष कुमार पांडेय एवं डॉ. पीके सिंह, डॉ. अरविंद मिश्र, डॉ. सीएन पांडेय, डॉ. शिवानी मातनहेलिया, डॉ. बलराज मिश्र, गरिमा श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे