अगले दो तीन दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार वर्षा के अनुकूल परिस्थितियां हैं। गुरुवार को एक से दो बार बारिश हो सकती है। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को कई स्थानों पर सामान्य से लेकर भारी बारिश तक की संभावना है।
सुबह उमस तो थी लेकिन तेज चल रही नम हवा बता रही थी कि बारिश होने वाली है। दोपहर तक बादलों की आवाजाही तेज हो गई। इसके बाद ट्रांसगोमती समेत कई इलाकों में बारिश की तेज बौछार पड़ी लेकिन फिर धूप निकल आई। शाम को आसमान में काले बादल छा गए और कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई।
रुक रुक कर बारिश का यह सिलसिला रात तक चलता रहा। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। 12.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।