यूपी में अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी टीचर, ऑनलाइन दी जाएगी ट्रेनिंग


यूपी के सभी राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से स्पोकेन इंग्लिश कोर्स करना होगा। इसके लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) एलनगंज ने ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है। यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर 15 जून से लाइव किया जाएगा।



इस कोर्स में 132 मॉड्यूल हैं तथा प्रत्येक मॉड्यूल 10 मिनट का है। शिक्षकों को एक से अधिक बार अभ्यास का मौका देने के लिए कोर्स चार महीने तक ऑन-एयर रहेगा।


ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक मॉड्यूल के अंत में असेस्मेंट टेस्ट दिए हैं जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर डिजिटल प्रमाणपत्र जारी होगा।



महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक अनिवार्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें।