जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की कार्यवाही छह जून से, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम


लखनऊ। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का लंबे समय से पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादले का इंतजार खत्म हो गया है। विभाग ने शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसकी कार्यवाही छह जून से शुरू होगी।



शिक्षकों की इस समस्या को अमर उजाला ने 29 मई के अंक में शिक्षकों के जिले के अंदर ही नहीं पारस्परिक तबादले भी फंसे शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसका संज्ञान लेते हुए विभाग ने समय सारिणी जारी की है। पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। एनआईसी इसके लिए छह जून से पोर्टल शुरू करेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरे शैक्षिक सत्र में किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के अंदर आवेदक की पात्रता की जांच व सत्यापन बीएसए, बीईओ के माध्यम से कराएंगे। एक महीने में जिला स्तरीय समिति इस पर संस्तुति देगी। इसके 15 दिन के अंदर शिक्षक जिला स्तरीय समिति के सामने अपनी आपत्ति रख सकेंगे। गर्मी व जाड़े की छुट्टियों में तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि इसमें शिक्षकों की ओर से अगर फर्जी या कूटरचित अभिलेख लगाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।