लखनऊ। सरकार ने गन्ना एवं चीनी तथा आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के 30 जून को हो रहे सेवानिवृति को देखते हुए उनके जिम्मे रहे विभागों में नई तैनाती कर दी है।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना, चीनी और आबकारी विभाग बनाया गया है। मीणा के पास रहे खाद्य एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार को दी गई है। पीएन सिंह को राहत आयुक्त से गन्ना आयुक्त बनाया गया है।
नवीन कुमार जी एस को विशेष सचिव मा. शिक्षा से राहत आयुक्त बनाया है। बालकृष्ण त्रिपाठी को विशेष सचिव एपीसी शाखा से विशेष सचिव माध्यमिक बनाया गया है।