माध्यमिक स्कूल अब कॉन्वेंट जैसे चमकेंगे



लखनऊ, । प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भी अब कॉन्वेंट स्कूलों की भांति चमकेंगे। माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन नामक सरकारी एजेन्सी सूबे के सरकारी माध्यमिक स्कूलों को अंग्रेजी स्कूलों की तरह अप-टू डेट बनाएगी। इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढ़ांचे को सुदृढ़ किया जाएगा। विद्यालय भवन से लेकर विधालय के लैब, पुस्तकालय और खेल मैदान समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं भी अन्तराष्ट्रीय स्तर की होंगी।

इस सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रदेश भर के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालय संकुल व्यवस्था की संस्तुति की गई है जिसमें यह भी उल्लेख है कि प्रत्येक विद्यालय में उसका साफ-सुथरा अच्छा भवन हो।