अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण विशेष



*अन्तःजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण विशेष*

_BY NIRBHAI SINGH_

➡️सचिव ,बेसिक शिक्षा के 6 जून 2023 के आदेशानुसार.....

_अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया के तकनीकी चरण-_

➡️1. अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु शिक्षक / शिक्षिका द्वारा www.intradistricıtransfer.upsdc.gov.in पोर्टल पर मानव सम्पदा की आई०डी० एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित मोबाइल नम्बर को भरा जायेगा वांछित विवरण को भरे जाने के उपरान्त उनके मोबाइल नम्बर पर OTP (Onate Time Password) प्राप्त होगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त ही लॉगिन किया जा सकेगा।

➡️2. लॉगिन किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका के मानव सम्पदा पर अंकित विवरण प्रदर्शित होगा।

➡️3. शिक्षक / शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन दिये गये निर्देश के अनुसार भरा जायेगा। रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए शिक्षक / शिक्षिका स्वयं उत्तरदायी होंगे।

➡️4.शिक्षक / शिक्षिका द्वारा भरा गया रजिस्ट्रेशन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका के रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। सत्यापनोपरान्त सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन पत्र मान्य होगा।

➡️ 5.*रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन होने के उपरान्त शिक्षक / शिक्षिका द्वारा लॉगिन पात्र अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन का विवरण प्रदर्शित होगा।*

➡️ *6. शिक्षक / शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक / शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक / शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर OTP (Onte Time Password) प्राप्त होगा। शिक्षक / शिक्षिका द्वारा OTP (Onte Time Password) सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका के साथ साझा (Share) किया जायेगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त एक दूसरे शिक्षक / शिक्षिक का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा।*

➡️7. शिक्षक / शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित पोर्टल पर विकसित अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण मॉड्यूल के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेंगे। मैनुअल आवेदन पत्र (रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट, कोरियर दस्ती आदि) स्वीकार नही किये जायेंगे।

➡️ *8. अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के पश्चात शिक्षक / शिक्षिका एक दूसरे के कार्यरत विद्यालय में पदस्थापित किये जायेंगे।*

विशेष-बिंदु 5 ,6 और 8 पर विशेष ध्यान दें....

✍️निर्भय सिंह