महानिदेशक विजय किरण आनंद अचानक पहुंचे बीएसए ऑफिस, दफ्तर में मची खलबली


अयोध्या । शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद बुधवार दोपहर बाद अचानक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनके बीएसए दफ्तर में दाखिल होते ही खलबली मच गई। वहां पहुंचते ही महानिदेशक ने कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर स्वच्छता को लेकर जोर दिया।


निरीक्षण के बाद उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने 21 जून को योग दिवस को लेकर व्यापक स्तर पर आयोजन के निर्देश दिए। योग दिवस से पूर्व स्कूलों की साफ-सफाई और व्यवस्था के लिए कहा।






बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो घंटे से अधिक समय तक शिक्षा महानिदेशक वहां मौजूद रहे। हालांकि समीक्षा का पूरा ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है लेकिन सूत्रों के अनुसार लखनऊ लौटने के बाद निरीक्षण की रिपोर्ट में बहुत कुछ आ सकता है।