लखनऊ। प्रचंड गर्मी (हीट वेब) के मद्देनजर 21 जून को बलिया के कोडहरा नौबरार गांव में होने वाले स्कूली बच्चों के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिबंश के गांव कोडहरा नौबरार में 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है जिसमें स्कूली बच्चों की ओर से नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाना था।