➡️ _इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) हर उस व्यक्ति की खबर रखता है जो कोई भी इनकम टैक्स भरता है_
➡️ _टैक्स भरने वाले (Income Tax Payer) हर एक व्यक्ति को आईटीआर (ITR-Income Tax Return) भरना अनिवार्य होता हैं_
_ऐसे में आईटीआर भरने को लेकर विभाग की तरफ से कई नियम बनाए गए हैं. अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते है या फिर ITR भरने में कुछ गलतियां कर देते हैं तो आयकर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाता है.._
➡️ _ऐसा ही एक नोटिस होता है Letter of Intimation, जो कि इनकम टैक्स (Income tax notice) के सेक्शन 143(1) के तहत भेजा जाता है.._
➡️ *लेटेर ऑफ इंटीमेशन (Letter of Intimation) एक तरह का नोटिस होता है जो ये बताता है कि आपने जो टैक्स का भुगतान किया है वो सही किया है या नहीं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान अगर आपसे इंटरेस्ट की जानकारी भरने में कोई गलती हुई है, या फिर और कोई भी छोटी-मोटी गलती हुई हो, तो आपको ऐसा नोटिस आ सकता है.*
➡️ _आयकर विभाग अपने द्वारा जमा किए गए कागजात की जांच से जब संतुष्ट नहीं होता है तो वह प्रमुख 6 धाराओं में नोटिस भेजता है।_
_आयकर रिटर्न तय समय सीमा के अंदर या निर्धारण वर्ष समाप्त होने तक नहीं भरने पर धारा 142(1) के तहत नोटिस भेजता है।_
➡️ *कर की गलत गणना प्रस्तुत करने या गलत दावा पेश करने पर आयकर विभाग धारा 143(1) के तहत नोटिस भेजता है।*
➡️ *रिटर्न में अधिक कर छूट की मांग पर संदेह होने पर विभाग धारा 143(2) के तहत नोटिस भेजता है। कर अधिकारी आयकर रिटर्न का विस्तृत मूल्यांकन धारा 143(3) के तहत करता है मूल्यांकन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि करदाता ने आयकर कम कर तो नहीं दिखाया या कम कर का भुगतान तो नहीं किया।*
➡️ _अगर कर अधिकारी को लगता है कि करदाता के कुछ आय का आकलन नहीं हुआ है तो वह धारा 147 के तहत नोटिस भेजता है। इसके बाद आय का जांच होता है।_
➡️ _आयकर रिटर्न की दोषपूर्ण फाइलिंग के मामले में करदाताओं को धारा 139(9) के तहत नोटिस भेजा जाता है।_
➡️ _अगर आपने ई फाइलिंग पोर्टल से रिटर्न भरा है तो आपके रजिस्टर ईमेल पर नोटिस आएगा।_
➡️ _आप नोटिस पढ़ को कर उसका सही जवाब ऑनलाइन दे सकते हैं।_
*_3 लाख 4 हजार लोगों को नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने नोटिस भेजा था जिसमें से 209000 लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया_*
➡️ _143(1) के तहत आने वाले टैक्स नोटिस को नोटिस ऑफ डिमांड (Notice of Demand) कहा जाता है. यानी अगर आपकी कोई टैक्स देनदारी बाकि है तो आप इस मैसेज के मिलने से 20 दिनों के भीतर उसका भुगतान कर दें।_
➡️ _अगर आप इसमें देरी करते हैं तो 30 दिन बीत जाने के बाद आपको एक फीसदी की दर से मासिक ब्याज भरना होगा।_
✍️निर्भय सिंह