शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



 कौशाम्बी

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर हुंकार भरते हुए शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। साथ ही समस्याओं के निस्तारण की मांग की।


जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों का भांति-भांति प्रकार से शोषण किया जा रहा है। वीडियो/ऑडियो कॉल के जरिए हो रहे ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक लगाई जाए। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शासन-प्रशासन संजीदा नहीं है, पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति नि:शुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम जारी कर 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद सृजित कर पदोन्नति किया जाए। इसी तरह करीब डेढ़ दर्जन मांगों से महानिदेशक को संबोधित एक ज्ञापन बीएसए प्रकाश सिंह को सौंपा। इस मौके पर अवनीश कुमार मिश्र, शेष कुमार दुबे, अजित सिंह, सुरेश यादव, अनुज कुमार वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, बालचंद्र, राजेंद्र मिश्र, भूपेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।