उन्नाव। गदनखेड़ा स्थित जी स्कूल सीएनजी पंप के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई। साथी जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिकंदरपुर सरोसी पटकापुर गांव के रहने वाले धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू (45) करोवन गांव स्थित मां गायत्री विद्या स्कूल में शिक्षक था। पप्पू गांव के रहने वाले गोपाल के साथ समझौता करवाने के लिए गए रायबरेली गए थे। दोनों घर आ रहे थे। सीएनजी पंप के पास हादसे में दोनों घायल हो गए। इमरजेंसी डॉक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी गोपाल का इलाज चल रहा है।