युवाओं ने रोजगार को बुलंद की आवाज


प्रयागराज। बेरोजगारी के मुद्दे पर संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी अभियान के तहत रविवार को गंगापार क्षेत्र के उगई का पूरा नवाबगंज में युवाओं ने रोजगार के लिए आवाज बुलंद की।



युवा मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम बहादुर पटेल ने कहा कि गंगापार की सोरांव व फूलपुर तहसील आलू उत्पादन के लिए जानी जाती है। क्षेत्र में टमाटर का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। सरकार इस क्षेत्र में आलू व टमाटर आधारित उत्पाद के लिए उद्योग स्थापित करा दे तो न सिर्फ यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि किसानों को आलू व टमाटर जैसी फसलों का लाभकारी दाम भी मिल सकता है। युवा संवाद में अमर बहादुर पटेल, राज बहादुर पटेल, रामबाबू गौतम, कार्तिक गौतम, नीरज पटेल, रवि पटेल, सूरज पटेल, ज्ञानचंद पटेल, युवराज पटेल, कमलेश पटेल, विनोद पटेल, दीपक पटेल, लवलेश पटेल, मंगल सरोज आदि मौजूद रहे।