योग दिवस के लिए दो दिन खुलेंगे परिषदीय स्कूल

प्रयागराज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक 20 व 21 जून को खुलेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि 20 जून को स्कूल खुलवाकर सफाई करवाई जाए और 21 जून को योगाभ्यास कराने के साथ बच्चों को मिठाई, फल और शुद्ध पेयजल दिया जाए। 21 को ही कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए योग विषय पर पोस्टर, निबंध व क्विज प्रतियोगिता कराई जाए। योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रधानाध्यापक नोडल बनाए गए हैं।




योग के जरिए खुद को रखें स्वस्थ्य
प्रयागराज। विश्व योग परिषद की ओर से आजाद पार्क में योग सप्ताह की शुरुआत हुई। इस दौरान योगी राजकुमार, उद्यान अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम, योगगुरु आत्माचार्य की मौजूदगी में योगाभ्यास हुआ। योगगुरु आत्माचार्य ने योग के महत्व बताए। उन्होंने कहा कि सभी को कम से कम 10 मिनट योग करना चाहिए