प्राचार्या को चप्पल मारने वाली सीतापुर की प्रोफेसर निलंबित

 

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद सीतापुर की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह को चप्पल से मारने वाली प्राचीन इतिहास विभाग की प्रोफेसर ममता पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की ओर से नौ जून को जारी आदेश के अनुसार ममता पांडेय निलंबन अवधि तक उच्च शिक्षा निदेशक के कार्यालय प्रयागराज से संबद्ध रहेगी।



घटनाक्रम के अनुसार प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने आठ मई को ममता पांडेय की ड्यूटी परीक्षा में लगाई थी। उनके अनुपस्थित रहने पर प्राचार्या ने उपस्थिति रजिस्टर पर उनकी छुट्टी चढ़ा दी। दस मई को कॉलेज पहुंची प्रो. ममता ने आठ मई की हाजिरी लगा दी। उस दिन प्राचार्य नहीं थीं। 11 मई को प्राचार्या डॉ. सीमा ने प्रो. ममता से जबर्दस्ती उपस्थिति लगाने के बाबत पूछताछ की तो पहले उन्होंने प्राचार्या को चप्पल से पीटा।