प्रवक्ता भर्ती में अभ्यर्थन वापसी के लिए आवेदन



प्रयागराज । प्रवक्ता राजकीय इंटर S कॉलेज (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा- 2020 में चयनित अभ्यर्थियों में जो अभ्यर्थी अन्य अभ्यर्थियों के हित में अपना अभ्यर्थन वापस लेना चाहते हैं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उनसे प्रार्थना पत्र मांगे थे। आयोग ने अब उनसे संशोधित प्रार्थना पत्र मांगे हैं। आधी-अधूरी जानकारी के कारण प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया सका है। अभ्यर्थियों से इसलिए आवेदन मांगे गए थे, ताकि रिक्त सीटों पर मेरिट में नीचे रह गए अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके। आयोग की उप सचिव विनीता सिंह के अनुसार अभ्यर्थियों को 21 जून तक ईमेल आईडी


NOTINTFORGIC2020@GMAI L.COM पर निर्धारित प्रारूप में प्रार्थना पत्र भेजने हैं, जिनमें अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर, अनुक्रमांक, नाम, शाखा (पुरुष / महिला), विषय के बारे में जानकारी शामिल है।